रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
2 किलो 100 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 08 अक्टूबर 2023 समय लगभग 15:45 बजे उप-कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच-। की सीमा चौकी रुपैडिहा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ नियमित संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 650/20 से 50 मी. भारत की तरफ निविया तालाब के पास एक अंजान व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ आते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अशफाक कबाडिया, उम्र 26 वर्ष, पिता– राजू कबाडिया, निवासी-नेपालगंज, वार्ड नंबर-14, जनपद- बांके (नेपाल) बताया संयुक्त गश्त के द्वारा गहन पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मेरे पास चरस है और यह चरस नेपाल में किसी अंजान व्यक्ति से प्राप्त किया है जिसको रुपैईडीहा (भारत) में छोटी छोटी मात्रा में बिक्री कर अधिक पैसा कमाने का काम करता है। गश्ती दल के द्वारा अभियुक्त के पास से 2 किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया । अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा, जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया गश्ती दल में शामिल एस एसबी के उप निरीक्षक (सामान्य) भारत पाठक, मु.आरक्षी(सामान्य) सुनील कसडे कासदे,आरक्षी (सामान्य) यशिंदर, सुनील कुमार राम,तथा उ.प्र.पुलिस के उप-निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय,शिवम कुमार कनौजिया,मु.आरक्षी अरविंद यादव,आरक्षी धनंजय कुमार मुख्य रूप से गश्ती दल में शमिल थे। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के द्वारा बताया गया कि हमारे जवान सीमा पर चलाए जा रहे नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में अपनी पूरी योगदान दे रहे हैं, तथा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से कर रहे है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक की पूर्ण रूप से इस पर लगाम न लग जाए।