Breaking News
Home / Uncategorized / मवई अयोध्या – आगामी नव रात्रि पर्व को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – आगामी नव रात्रि पर्व को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट -मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – आगामी नव रात्रि पर्व को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

 

अयोध्या – दुर्गा पूजा व नवरात्रि की तैयारियों को लेकर गुरुवार को यात्री निवास मां कामाख्या धाम में रुदौली विधायक ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक की. मौके पर उपजिलाधिकारी रुदौली के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पूजा समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पूजा समिति के सदस्य बैठक में मौजूद थे. इस दौरान सभी पूजा समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्यों को विधायक के समक्ष रखा. समस्याओं को सुनकर विधायक ने समस्या से संबंधित विभाग को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया. विधायक ने नगर पंचायत में बिजली विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा की पूजा के एक सप्ताह पहले सभी समस्याओं को हर हाल में दुरुस्त कर देना हैं. पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े साथ ही विधायक ने मां कामाख्या घाट व रेछ घाट का स्थलीय निरीक्षण किया इसके लिए रुदौली विधायक ने कहा कि आगामी त्योहार दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पूजा समितियों और अधिकारियों के साथ आज बैठक की गयी. बैठक में सभी पूजा समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा जिसके निष्पादन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि पूजा के इतने दिन पहले बैठक करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समय रहते ही सभी समस्याओं का समाधान कर लेना है ताकि पूजा पंडाल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रुदौली,क्षेत्राधिकारी रुदौली, पटरंगा थाना प्रभारी,बाबा बाजार थाना प्रभारी,मवई थाना प्रभारी, तहसीलदार रुदौली,मां कामाख्या नगर पंचायत ईओ, नगर पंचायत अध्यक्ष, बीडीओ मवई/रुदौली, व कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply