रिपोर्ट -अवनीश कुमार मिश्रा
धूम धाम से मनाया गया देव फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवन
बस्ती मंगलवार को बस्ती जिले के प्रेस क्लब सभागार में देव फाउंडेशन के तरफ से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवा स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें जिले के सम्मानित पत्रकार, भूतपूर्व सैनिक, सेवा निवृत शिक्षक व समाज में निस्वार्थ भावना से कार्य करने वाले सामाजिक लोगों को शाल, मोमेंटम, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या धाम से पधारे अवधेश जी महाराज व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला,पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता, नगर पालिका प्रतिनिधि अंकुर वर्मा,
शैलेंद्र पांडेय, सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, अंजनी मिश्रा- राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारा स्वराज पार्टी ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
देव फाउंडेशन के चेयरमैन राम जी पांडेय ने कहा कि हमारी संस्था विगत पांच वर्षों से पूर्वांचल के सात जिलों में एवं देश के प्रमुख चार राज्यों में कार्यरत है जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा पर्यावरण सुरक्षा स्वास्थ्य व्यापार एवं इंसानों के मौलिक अधिकार की लड़ाई लड़ने का कार्य करती है इसे छोड़कर देश में किसी भी तरह की चल रही फ्री सेवाएं बंद होनी चाहिए क्योंकि ऐसे किसी भी व्यवस्थाओं से समाज में युवाओ को परिश्रम करने से निष्क्रिय बना देता है ।
समाज व क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों में पत्रकार, निवृत शिक्षक, भूतपूर्व सैनिक व क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित नागरिकों को मोमेंटम, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
जहां पर गोरखपुर से संस्था कॉर्डिनेटर रेखा पांडेय, बस्ती सदस्य लक्ष्मी अरोड़ा,ऋषि पाल सिंह, शैल त्रिपाठी, मधु मिनोत्रा, कमलदेव त्रिपाठी, त्रयंबक नाथ दूबे, अन्य लोगो में कौशल पाण्डेय जी, नरेश सड़ना, प्रमोद ओझा जी, कुलविंदर सिंह व अन्य गणमान्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।