रिपोर्ट:- मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – पाक्सो एक्ट में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अयोध्या – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 22.09.2023 को वादी की लिखित तहरीरी सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 481/2023 धारा 376D A/506 आईपीसी व 5(g)/6 पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त 1.मिटरू पुत्र सुन्दरलाल 2.लेखराज पुत्र रामसागर निवासीगण ग्राम फिरोजपुर पवारान को0रूदौली जनपद अयोध्या की गिरफ्तारी हेतु इसके मिलने सम्भावित ,थानों पर लगातार दबिश दी गई । अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर चला गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना को0 रुदौली मय पुलिस टीम उसके मिलने सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश देते रही । उसी क्रम में आज दिनांक 23.09.2023 प्रभारी निरीक्षक थाना को0 रुदौली मय पुलिस टीम के साथ खैरनपुर के पास मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना को0रुदौली मय पुलिस टीम के साथ मय मुखबिर के कूड़ा सादात तिराहे के पास पहुँचे तथा मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्तियों को पकड लिया गया व पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. मिटरू उर्फ मुकेश कुमार रावत पुत्र सुन्दर लाल नि0 ग्राम फिरोजपुर पवारान थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या 2. लेखराज पुत्र रामसागर नि0 ग्राम फिरोजपुर पवारान थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या बताया उपरोक्त अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है ।