Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- मटेरा अस्पताल में समय से नही पहुँचते डॉक्टर, डॉक्टरों की लेट-लतीफी से मरीज परेशान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- मटेरा अस्पताल में समय से नही पहुँचते डॉक्टर, डॉक्टरों की लेट-लतीफी से मरीज परेशान

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

घंटों इंतजार के बाद वापस लौट जाते हैं मरीज
लाख प्रयास के बाद भी नहीं सुधर रही स्वास्थ्य सेवाएं

बहराइच । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेरा में डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते हैं। इसका खामियाजा मरीजों और उनका तीमारदारो को भुगतना पड़ रहा है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नजर नहीं जा रही है।
प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण गांव में कराया जा रहा है। पीएचसी पर डॉक्टर भी तैनात किए जा रहे हैं। लेकिन डॉक्टर कहीं जाते ही नहीं हैं तो कहीं पर इनके समय का ही निर्धारण नहीं है। ऐसे में अस्पताल पहुंचने वाले मरीज इधर उधर भटकने को विवश हो रहे हैं। कुछ यही हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेरा का है। यहां पर डॉक्टर धर्मेंद्र गौतम की तैनाती है। लेकिन सोमवार सुबह 11 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे। डॉक्टर की कुर्सी खाली रही। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहे। काफी समय बीतने के बाद भी जब डॉक्टर नहीं पहुंचे तो मरीज वापस लौट गए। लगभग 20 मरीज बिना इलाज के वापस चले गए। इनमें कुछ लोगों प्राइवेट अस्पताल का भी सहारा लिया। कुछ ऐसे ही मामला की सूचना सूत्रों के माध्यम से फखरपुर सरकारी अस्पताल से है जहां पर अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टरों के ड्यूटी न करने की बात सामने आ रही है।
समय से अस्पताल पहुंचने के हैं निर्देश
पीएचसी और सीएचसी में तैनात डॉक्टरों को समस्या से अस्पताल पहुंचने के निर्देश हैं। अगर ओपीडी के समय कोई डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंच रहा है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई का प्रावधान है।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply