Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- पुलिया के मरम्मत कार्य में पीले ईट का किया जा रहा प्रयोग
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- पुलिया के मरम्मत कार्य में पीले ईट का किया जा रहा प्रयोग

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

नानपारा बहराइच। नानपारा तहसील क्षेत्र के ककरहा बोधवा सरयू नहर से निकली चंदेला कला माइनर नहर के बीच बनी सभी पुलिया का नहर विभाग द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिया का मरम्मत कार्य दो ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। पुलिया के मरम्मत कार्य में मानक को दरकिनार कर जमकर अनियमिता बरती जा रही है। मरम्मत कार्य में अव्वल ईट के जगह पर पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा है, इसके साथ ही मरम्मत कार्य में मसाले में भी अनमितता बरती जा रही है। चंदेला कला, नकहा, मुरावनपुरवा गांव के पास पुलिस मरम्मत कार्य चल रहा है। इन सभी जगहों पर चल रहे मरम्मत कार्य में पीले ईट व घटिया मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। इस मरम्मत कार्य की तरफ नहर विभाग के किसी भी अधिकारी का नजर नही पड़ रहा है। चंदेला कला माइनर नहर के एसडीओ संदीप कुमार ने बताया कि मौके की जांच कराई जाएगी, अगर निम्न दर्जे के ईट का प्रयोग हुआ है। तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply