Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – पकड़िया गांव की जनता ने कोटे का किया बहिष्कार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – पकड़िया गांव की जनता ने कोटे का किया बहिष्कार

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

फिर स्थगित हुआ पकड़ियागांव के कोटे का चुनाव

अयोध्या – ग्राम पंचायत पकड़िया गांव में आज हुए कोटे के चुनाव की खुली बैठक फिर से धांधली के आरोप में चुनाव का बहिष्कार करने के बाद कोरम न पूरा होने के कारण स्थगित कर दी गयी। बता दें कि इससे पूर्व भी 2 अगस्त को हुई बैठक कोरम न पूरा न होने कारण स्थगित हो गयी थी।
आज हुए कोटे के चुनाव में तीन दावेदार क्रमशः सुभाष चंद्र यादव, दीप चंद्रयादव, सिद्धार्थ यादव ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की थी।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही अचानक गहमागहमी शुरू हो गयी पता चला कि कोटे के दावेदार सुभाषचंद्र यादव की दावेदारी मजबूत देख अन्य दो दावेदारों दीपचंद्र यादव व सिद्धार्थ यादव ने आपसी मेलजोल करके एक दूसरे का समर्थन करते हुए दोनों लोग एकजुट हो गए और एक होकर चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने लगे।
जिसके बाद दावेदार सुभाषचंद्र यादव के समर्थन में मतदान करने आये समर्थकों ने इसका खुला विरोध शुरू कर दिया और मतदान स्थल छोड़ कर वापस चले गए जिस कारण कोरम अपूर्ण हो गया और चुनाव अधिकारी ने चुनाव को पुनः स्थगित करते हुए अगली तिथि घोषित कर फिर से चुनाव करवाने की बात कही।
कोटे का चुनाव लड़ रहे सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि चुनाव में उनके समर्थन में लगभग 290 से अधिक की संख्या में लोग मौजूद थे जबकि दो अन्य दावेदारों की संख्या बहुत कमजोर थी जिस कारण दोनों दावेदार एक हो गए। जिसका मेरे समर्थन में मतदान करने बैठी गांव की जनता ने विरोध शुरू कर दिया और मतदान स्थल छोड़ कर चली गयी जिस कारण आज का चुनाव नही हो सका।
दावेदार सुभाषचंद्र यादव ने आरोप लगाया कि दो अन्य दावेदारों के वोटरों में कुछ वोटर ऐसे भी वोट करने आये थे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम थी यानी कि वे नाबालिग थे।
फिलहाल एक बार फिर से चर्चित पकड़िया गांव के कोटे का चुनाव गहमागहमी के बीच स्थगित हो गया है।
अब अगली तिथि पर चुनाव हो पायेगा या नही ये समय बताएगा।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply