Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सोनवा श्रावस्ती- ध्यान रहे ग्राम प्रधान हुए नाराज तो बन जाते दबंग ,कोर्ट के आदेश दरकिनार, करवा रहे अवैध कब्जा, देखे वीडियो, छिना मोबाइल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सोनवा श्रावस्ती- ध्यान रहे ग्राम प्रधान हुए नाराज तो बन जाते दबंग ,कोर्ट के आदेश दरकिनार, करवा रहे अवैध कब्जा, देखे वीडियो, छिना मोबाइल

जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के निवासी ओंकार नाथ ने ग्राम बरावां हरगुन स्थित अपने खेत का कोर्ट से नक्शा दुरुस्त करवाया था जिसका आदेश हुए साल बीत गए लेकिन ग्राम प्रधान अंश कुमार की दबंगाई के आगे कोर्ट के आदेश का पालन नही हो सका।ओमकार के पुत्र हरिश्चंद्र ने कोतवाली सोनवा में प्रार्थना पत्र देकर बताया की ग्राम प्रधान ने खेत में लगे 40 लकड़ी के खंभे उखाड़ ले गए तथा अवैध कब्जा करवा रहे हैं ओमकारनाथ चलने में असमर्थ है ग्राम प्रधान इसी का फायदा उठाकर उनके बच्चों को मां बहन की गालियां देते हैं और मारने की धमकी देते हैं व मौके पर मानहानि करते हैं हरिश्चंद्र ने सोनवा पुलिस को शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामप्रधान के दबंगाई का वीडियो बनाया गया है जो कि देख सकते हैं प्रधान की छवि जनसेवक की नही बल्कि गुंडों की भांति दिख रही है जिसमे वह मोबाइल छीनते हुए गालियां देते हुए कोर्ट के आदेश व लेखपाल की बात भी न मानने को कह रहे हैं।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply