जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के निवासी ओंकार नाथ ने ग्राम बरावां हरगुन स्थित अपने खेत का कोर्ट से नक्शा दुरुस्त करवाया था जिसका आदेश हुए साल बीत गए लेकिन ग्राम प्रधान अंश कुमार की दबंगाई के आगे कोर्ट के आदेश का पालन नही हो सका।ओमकार के पुत्र हरिश्चंद्र ने कोतवाली सोनवा में प्रार्थना पत्र देकर बताया की ग्राम प्रधान ने खेत में लगे 40 लकड़ी के खंभे उखाड़ ले गए तथा अवैध कब्जा करवा रहे हैं ओमकारनाथ चलने में असमर्थ है ग्राम प्रधान इसी का फायदा उठाकर उनके बच्चों को मां बहन की गालियां देते हैं और मारने की धमकी देते हैं व मौके पर मानहानि करते हैं हरिश्चंद्र ने सोनवा पुलिस को शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है।
#श्रावस्ती
ग्राम प्रधान अंश कुमार नाराज दिखाई दबंगाई ,कोर्ट का आदेश किया दरकिनार, करवा रहे अवैध कब्जा, 40 खम्भे गायब करवाये, देखे वीडियो, सोनव क्षेत्र के बरावा हरगुन का मामलाhttps://t.co/gACpn9mW4P@shravastipolice @Uppolice @digdevipatan @dgpup @AdgGkr @dmshravasti @UPGovt pic.twitter.com/TIPsBIVxFU— CMD NEWS (@cmdnewsindia) August 5, 2023
ग्रामप्रधान के दबंगाई का वीडियो बनाया गया है जो कि देख सकते हैं प्रधान की छवि जनसेवक की नही बल्कि गुंडों की भांति दिख रही है जिसमे वह मोबाइल छीनते हुए गालियां देते हुए कोर्ट के आदेश व लेखपाल की बात भी न मानने को कह रहे हैं।