रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मिहींपुरवा विकास खण्ड के गाँव नौकापुरवा पड़रिया में लाखों रुपये का लगाया गया आर ओ प्लांट शोपीस बनकर रह गया है सोलर सहित । निर्माण होने के बाद एक महीने भी नहीं चल पाया है ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन भी पानी नही मिल पाया और खराब हो गया गांव के लोग पानी का स्वाद भी न ले सके। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण नालो का पानी साफ नही है लोग साफ पानी की कमी के चलते परेशान हैं और ग्रामीणों ने अपने घरों से RO प्लांट के मोटर को बिजली सप्लाई दिया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है लेकिन ग्रामीणों को शुद्ध जल नही मिल पा रहा है गांव में एक भी नाली नही है मार्गो पर जलभराव से मच्छर पनप रहे है और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है मार्ग सही नही है विकास शून्य कहा जा सकता है।