रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
जनपद के कोतवाली नानपारा अंतर्गत राजा बाजार चौकी से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित प्राइवेट बस अड्डा जोकि मुख्य मार्ग पर बसों को खड़ी कर संचालित किया जा रहा है जिससे आए दिन आम जनमानस को जाम सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है नई बस्ती भग्गापुरवा को जाने वाले मार्ग कपूर गली के सामने ही नानपारा मिहींपुरवा मुख्य मार्ग पर बस को खड़ी कर दिया जाता है जिससे मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो जाता है मुख्य मार्ग के साथ साथ पटरी पर भी बस खड़ी रहती है आपको बता दें यह मार्ग नानपारा शहर से मिहींपुरवा को जोड़ता है जिस पर प्रतिदिन कई सौ की संख्या में वाहन निकलते हैं शहर की सड़क पर बस खड़ी हो जाती है और जाम लगना जाता है इस स्थिति में यदि कोई राहगीर बस को किनारे लगाने की बात कहता है तो बस किनारे लगाने के बजाय झगड़ा करने पर उतारू होते हैं।
➡️नानपारा मिहींपुरवा मार्ग पर सड़क बनता जा रहा प्राइवेट बस स्टैंड
➡️सड़क पर बस खड़ी होने से मार्ग बाधित
➡️कोतवाली नानपारा अन्तर्गत का मामला
आखिर प्रशासन कब लेगा संज्ञान?@DMBahraich @bahraichpolice @digdevipatan @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @uptransportdept pic.twitter.com/IlzhAASZyv
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) July 10, 2023