Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती: भानपुर तहसील परिसर में ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को एक भव्य भंडारे का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: भानपुर तहसील परिसर में ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को एक भव्य भंडारे का आयोजन

भानपुर तहसील परिसर में ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को एक भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एसडीएम शैलेश दूबे और तहसीलदार सत्येंद्र सिंह ने तहसील परिसर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही, उन्होंने वैदिक मंत्रों का पाठ भी किया।

यह भव्य भंडारा सुबह से शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर कई भक्त इसमें भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। एसडीएम ने बताया कि यह कार्यक्रम जेष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार और गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया है। इससे लोक कल्याण की भावना को प्रकट किया जा रहा है।

इस अवसर पर रूधौली तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी ,रूधौली एसडीएम और भानपुर तहसील के कर्मचारी जैसे कुलदीप कुमार पाठक, लेखपाल वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट पी सिंह, मंटू शर्मा, और एडवोकेट सूर्यभान पाल लेखपाल बृजेश कुमार जैसे कई लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम लोगों के बीच एकता और धार्मिक अनुभव को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ।

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply