Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूँ: डीएम-एसएसपी ने किया कारागार का औचक निरीक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूँ: डीएम-एसएसपी ने किया कारागार का औचक निरीक्षण

25 मई। जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल में बैरकों में ली गई तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
डीएम ने जेल अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए कि बंदियों के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।
जेल पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से कारागार में रसोई, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई। मेडिकल वार्ड में बंदियों के उपचार को लेकर जेल प्रशासन द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली।
बरिष्ठ अधिकारियों ने जेल में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा और साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, विधि व्यवस्था और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित जांच की गई। अधिकारियों ने बंदियों को बेहतर भोजन के साथ मनोरंजन के भी निर्देश दिए।

बदायूँ से हरिशरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply