Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच:जल्द ही हो रहे सरकारी भवन जर्जर,हरियाली विहीन हुआ विद्यालय।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच:जल्द ही हो रहे सरकारी भवन जर्जर,हरियाली विहीन हुआ विद्यालय।

जल्द ही हो रहे सरकारी भवन जर्जर,हरियाली विहीन हुआ विद्यालय।

Cmd news रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा

चिलवरिया बहराइच।।सरकार परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करने की दिशा में गंभीर है। इसके बाद भी इस विद्यालय की दशा सुधारने के लिए जिम्मेदार आगे नहीं आ रहें हैं। वर्तमान समय में विद्यालय भवन एकदम दयनीय है। ग्राम पंचायत श्यामपुर नदौना में स्थित माध्यमिक विद्यालय के नव प्रभारी ब्रम्ह पाल सिंह ने बताया की शिक्षा विभाग के निर्देश पर वृहद स्तर पर पौधरोपण हुआ था। पूर्व में रोपे गए फल व छायादार पौधे सुरक्षा के अभाव में नष्ट हो गए। ट्री गार्ड, बाउंड्रीवाल ऊंची न होने से स्कूलों के पौधों को जानवरों ने चट कर दिया है। पौधरोपण के बाद अक्सर पौधों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है कि पौधरोपण के कुछ ही समय बाद पौधों का नामोनिशान मिट जाता है। यहां तक उक्त विद्यालय में कई बार चोरी होने की बात कही। उन्होंने कहा मैं अब से सभी प्रक्रियाओं पर विभागाधिकारियों की मदद विद्यालय व्यवस्थाओं को सुद्रीन का करने का प्रयास करूंगा।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply