घटना थाना नानपारा क्षेत्र की है
थाना रुपईडीहा के ग्राम मधुबन निवासी कुर्बान अली उर्फ फेरी 55 वर्ष पुत्र मोहम्मद हुसैन अपने साथ आरिफ पुत्र मदारी 45 निवासी बख्तावर गांव के साथ बाइक से नानपारा सामान खरीदने के लिए आ रहे थे कोतवाली नानपारा के ग्राम भोपतपुर तिलकराम के घर के सामने ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना पर ही कुर्बान अली और आरिफ की मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों को सीएससी पहुंचाया जहां आवश्यक कार्यवाही चल रही है घटना होते ही ऑटो रिक्शा चालक ऑटो छोड़कर लापता हो गया।
ग्राम मधुबन के रहने वाले नियाज अहमद ने बताया कि उन्होंने कुर्बान अली को फोन लगाया था पुलिस ने बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है तो वह भागकर के घटनास्थल पर पहुंचे नियाज ने कहा कुर्बान अली के घर पर काम चल रहा था कुछ सामान कम था उसे लेने नानपारा जा रहे थे । ग्राम प्रधान मधुबन मोहम्मद इसराइल ने बताया कि वह नानपारा से घर जा रहे थे और रास्ते में उन्हें फोन आया कि घटना हो गई है सूचना पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए तो देखा कि मृतक दोनों व्यक्ति उन्हीं के गांव के हैं।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking business news उत्तर ऑटो और की खबरें टक्कर दो प्रदेश प्रमुख बहराइच बाइक में मौत रिक्शा
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …