मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
भतीजे ने जताई चाचा की हत्या की आशंका
भतीजे ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
अयोध्या – एक सप्ताह पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा पर एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।परिवार के ही कुछ लोगों ने आनन फानन में शव को दफना दिया।जब मृतक की मौत जानकारी मृतक के भतीजे रमेश यादव निवासी गुलचप्पा कला थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को हुई तो उनके पैरोतले जमीन खिसक गई।रमेश जब रानीमऊ चौराहा पहुँचे तो वहाँ के लोगो से अपने चाचा भागीरथ यादव पुत्र स्वर्गीय ललई यादव की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि ये अभी ठीक ठाक थे।अचानक मौत की खबर से हर कोई हैरान है।मृतक के भतीजे रमेश यादव ने बताया कि मेरे चाचा के कोई बीमारी नही थी वो बिल्कुल स्वस्थ थे।मेरे चाचा के कोई औलाद नही थी।मृतक भागीरथ के जमीन का मुकदमा तहसील रामसनेहीघाट तथा दीवानी न्यायालय बाराबंकी में विचाराधीन है,भागीरथ की तरफ से भतीजा बंधु पुत्र स्वर्गीय बाबू राम यादव मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं।मृतक ने विवादित आराजी का बैनामा व वसीयतनामा बंधु पुत्र स्वर्गीय रामबाबू ने जबरन अपने हक में करवा लिया था। जिसका दाखिल खारिज नहीं हुआ था। रमेश चंद्र ने विवादित आराजी पर आपत्ति लगा रखी है।रमेश चंद्र व बंधु दोनों सगे भाई है बंधु ने रानीमऊ चौराहे पर पटरंगा थाना क्षेत्र में एक प्लाट खरीद कर घर बनवा रखा है।जिसमें बंधु व उनका परिवार रहता है।बंधु ने भागीरथ की जमीन को हथियाने की नियत से भागीरथ को गुलचप्पा कला से 13 अप्रैल अपने घर रानीमऊ ले गए और 14 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो जाती है।बंधु आनन फानन में शव को दफना देता है।वहीँ मृतक के भतीजे रमेश यादव ने चाचा की हत्या का आरोप लगाया है।16 अप्रैल को रमेश ने चाचा की हत्या की आशंका को लेकर पटरंगा थाने में जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया था किन्तु कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित ने 20 अप्रैल को जिला मुख्यालय पहुँचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।अब देखना है कि पीड़ित को न्याय मिलता है कि नही।
इस संबंध में पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।