लीक से हटकर धारा के विपरीत सोचकर अपनी कलम को धार दे पत्रकार : रामबरन
जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने आनंद प्रकाश गुप्ता
रिपोर्ट- सचिन श्रीवास्तव
बहराइच।पत्रकार समाज का आईना होते है।अपनी खबरों की बेबाकी से समाज मे स्थान बनाते है।लीक से हटकर धारा के विपरीत सोचकर अपनी कलम को धार देने से पहचान मिलती है।पत्रकार समाज के चौथे स्तम्भ के रूप में जो समाज के लिए अपना जीवन निर्वहन करते है उक्त बातें नाजिरपुरा स्थित फ्लेक्स हॉउस में जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन की ओर से आयोजित होली मिलन व परिचय पत्र वितरण के समय मुख्य अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार रामबरन चौधरी ने कही।उन्होंने उपस्थित तमाम मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरण के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया।उन्होंने कहा कि अध्ययन करते हुए सीखते रहने की चाहत से सफलता अवश्य मिलेगीl उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए आपको विषय स्वयं तलाशना होगाlअपने जिले में कई ऐसे स्थान,विषय व मुद्दे होते हैं जिनकी कवरेज के लिए देश विदेश के मीडिया संस्थान आते हैं।मुख्य अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार अजीम मिर्जा ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे दायित्वों को निर्भीकता के साथ निर्वहन करना चाहिए
वर्तमान समय की पत्रकारिता के लिए नया मार्ग खोजकर और अध्ययन करके अपनी मजबूती सिद्ध करना होगाl उन्होंने कहा कि दौर बदलता रहता है हमें उसी में रास्ता बनाते हुए अपनी पहचान बरकरार रखना है।उन्होंने खोजी पत्रकारिता करने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की तत्पश्चात एसोसिएशन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता का माल्यापर्ण व परिचय पत्र देकर उनका अभिवादन किया।एसोसिएशन के जिला सचिव सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को हर पल सीखना चाहिए।सीखने की ललक को कभी कम नही करनी चाहिए।उन्होंने आधुनिक युग में खबरों में कॉपी पेस्ट की आदत न डालकर ख़बरों को स्वयं लिखने पर ज्यादा फोकस करने की समय की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने की।इस कार्यक्रम में दीप प्रकाश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, इंदु प्रकाश मिश्रा, मनशाद अहमद, सैयद अकरम सईद,आफताब अहमद वारसी, बिन्नू बाल्मीकि, आकाश जायसवाल,जुबेर अहमद,रमेश गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता, अनुराग गुप्ता, खालिद खान,नाजिम अली, पंकज जयसवाल, जैद मनशाद, तौहीद अहमद सहित अन्य कलमकार मौजूद थेl