Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – आए दिन सड़क दुर्घटना में वृद्धि चिंताजनक है। इसे नियंत्रित करने के लिए जागरूकता एवं सावधानी ही बेहतर विकल्प है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक मवई में अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के बैनर तले में सोमवार को एक जागरूकता रैली निकलते हुए बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने की शपथ ली। इस मौके पर मवई थानाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि सड़क हादसों में वृद्धि चिंता जनक है। इसकी वजह परिवहन नियम की अनदेखी या फिर लापरवाही है। हमे यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय चौकन्ना रहने की दरकार है। बाइक चालकों को हेलमेट पहनना एवं चार पहिया चालक को सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य है। इसमें लापरवाही ही घातक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि हमेशा सड़क की बायीं ओर से चलें। सामने से गाड़ी आने पर उसे ही इशारा देकर सड़क पार करें।इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव शंखला बनाते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक/ शिक्षिकाए भी मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply