Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मुख्य सचिव लखनऊ ने ब्लाक म्याऊ क्षेत्र के ग्राम मरौरी मे गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौवश को माला फ्हना कर गुड़तथा हरा चारा खिलाया साथ ही उन्होने गौवंशो के रहने की व्यवस्था, उनकी संख्या, भूसे का स्टॉक, पेयजल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मुख्य सचिव लखनऊ ने ब्लाक म्याऊ क्षेत्र के ग्राम मरौरी मे गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौवश को माला फ्हना कर गुड़तथा हरा चारा खिलाया साथ ही उन्होने गौवंशो के रहने की व्यवस्था, उनकी संख्या, भूसे का स्टॉक, पेयजल

बदायूॅ शासन ने गोशालाओं की स्थिति और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए । सोमवार को नोडल अधिकारी अशोक कुमार सिंह मुख्य सचिव लखनऊ ने ब्लाक म्याऊ क्षेत्र के ग्राम मरौरी मे गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौवश को माला पहना कर गुड़तथा हरा चारा खिलाया साथ ही उन्होने गौवंशो के रहने की व्यवस्था, उनकी संख्या, भूसे का स्टॉक, पेयजल व्यवस्था सहित पौधरोपण का कार्यों को देखा। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से बात कर जरूरीआवश्यकदिशा निर्देश दिए। उन्होंने गोबर डंप को खाद बनाने एंव खाली जगह पर हरा चारा उगाने के साथ गोशाला की आय बढ़ाने के लिए बीडीओ म्याऊँ को आदेश दिया | बीडीओ म्याऊँ अनुरुद्ध मिश्रा ने बताया कि 80 से अधिक गोवंश है। इनकी देखरेख के लिए 3 कर्मचारियों को लगाया गया है। गोशाला में नर व मादा गोवंशो और छोटे बछड़ों को अलग रखने की व्यवस्था की गई है। पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
झ्स अक्सर पर मुख्य पशु चिकित्साघिकारी डा० निरकार सिंह दातागंज उपजिलाअधिकारी रामशिरोमणि सी0 ओ0 दातागांज कर्मवीरसिह एडीओ पंचायत शशी कान्त शर्मा पशुचिकित्साघिकरी डा० ज्ञानबीर राजीव कुमार .रिशीपाल सिह सचिव द्विगिविजयसिह मरौरी प्रधान के अलावा सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे I

बदायूं से हरिशरण शर्मा ०यूरोचीफ

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply