लीपा पोती लगी कोतवली देहात पुलिस
बहराइच कोतवाली देहात मुकेरी चक गांव निवासी एक ग्रामीण के फूस के मकान में दबंगों ने देर रात को आग लगा दी जिससे झोपड़ी में बंधे चार मवेशियों की जलकर मौत हो गई। सुबह पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। ग्रामीण ने बिना पोस्टमार्टम के शवों को दफना दिया है।
कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत मुकेरी चक बरहिया निवासी राजकुमार पुत्र राम पाल का घर के निकट ही मवेशियों को बांधने के लिए झोपड़ी है। राजकुमार ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर कहा है कि गांव निवासी नंदू, मिठाई लाल और राम उजागर से उसका जमीनी रंजिश चल रहा है। ऐसे में विपक्षी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी चक्कर में रात 12 बजे उसके झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसके मवेशी जिंदा जल गए। इससे उसका काफी नुकसान हुआ है। एक मवेशी 80 हजार से एक लाख कीमत के थे। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिस पर बिना पोस्टमार्टम के शव दफना दिया है। इस मामले में कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह को फोन पत्रकार द्वारा लगाया गया घंटी बजती रही कोतवाल ने फोन रिसीव नहीं किया।