26/11/2022
संवाददाता-अनिल कुमार
मसौली/बाराबंकी
मसौली भयारा रजबहा नहर की सफाई का कार्य मानक के विपरीत के कराकर बड़े पैमाने पर विभाग भ्रष्टाचार कर रहा है। जब इसकी शिकायत की गई तो अधिशासी अभियंता नहर विभाग के शिकायत करने पर पहुंचे नहर विभाग के जेई को अवगत कराया की नहर की गहराई ठीक तरीके से नहीं हो रही है। जिससे टेल तक किसानों को पानी नहीं मिल पाता है। परंतु जेई मेट व ठेकेदार की मिलीभगत से नहर का कार्य सिर्फ खानापूर्ति तक सिमट कर रह गया है।मानक विहीन कार्यों का किसानों के विरोध करने पर जेई भाग खड़े हुए, ग्राम पंचायत रहरा मऊ नियामतपुर के किसानों का कहना है,कि पिछले 10 साल से नहर द्वारा हमें कोई सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर सही रूप से खुदाई नहीं की गई और नहर के पानी को टेल तक नहीं पहुंचाया गया, तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन इसका पूरा विरोध करेगा।