नानपारा बहराइच प्रदेश के कृषि एवं कृषि शिक्षा अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि कल्याण केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई श्री शाही पहले कृषि कल्याण केंद्र पहुंचे जहां पर कृषि उपज और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी की पौधरोपण किया एवं किसानों को 1 एकड़ दलहन और तिलहन की उपज करने के लिए किड्स वितरित किए । इसके बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा पहुंचे जहां पर उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों द्वारा लगाए गए पौधों और खेती का निरीक्षण किया विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त की कृषि भवन का जायजा लिया उन्होंने पाया कि सीसी रोड जल्द ही बनी है परंतु गुणवत्ता ठीक नहीं है बाथरूम के टाइल्स सही नहीं लगे थे इसको लेकर निर्माण एजेंसी के लोगों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा अन्यथा व्यवस्था को ठीक करें इस मौके पर कृषि मंत्री के साथ पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी कृषि उपनिदेशक टीपी शाही उपनिदेशक प्रसार केपी राव भाजपा नेता घनश्याम सिंह कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बीपी शाही ,के पी सिंह, सूर्य बली सिंह आदि मौजूद रहे ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking news उत्तर किया खबरें निरीक्षण, ने प्रताप प्रदेश प्रमुख बहराइच शाही सूर्य
Check Also
बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव
समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …