रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव
विकासखंड बलहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरैया में नाली निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, तो वहीं मानकों की दुहाई देने वाले जिम्मेदार इस और जानबूझकर अनभिज्ञ व लापरवाह बने हुए हैं।
बता दें कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में नाली निर्माण में हर स्तर पर मानक विहीन कार्य कराकर बड़ी धांधली की जा रही है और सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगो ने निर्माण कार्य की शिकायत भी की है। बावजूद पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं और निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। परिणाम स्वरूप नाली निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है,जो शासन की मंशा के विपरीत है। कुल मिलाकर मानकों की दुहाई देने वाली ब्लॉक के अधिकारी इस ओर जानबूझकर कर मौन है।
यदि ग्राम पंचायत के सभी निधियोँ की निष्पक्ष जाँच हो जाये तो ग्राम पंचायत सरैया में विकास के नाम पर हुये सरकारी धनों का बंदरबांट व दुरुपयोग सहित मानक विहीनता का बड़ा खुलासा हो सकता है और कई नाम इस घोटाले में शामिल हो सकते है।