Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच में आज पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन

महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच में आज पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन कर पंचवटी प्रजाति के अधिकाधिक वृक्षों के रोपण का संकल्प लिया गया ,

कार्यक्रम समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने विज्ञान केन्द्र परिसर में मौजूद ” पोषणवाटिका” में सहजन व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया , मालवीय मिशन द्वारा आयोजित पर्यावरण गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश जी ने कहा कि , “पेड़ों का हमारे जनजीवन में बहुत ही महत्व है पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम खाली पड़े सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ों का रोपण करें और उन्हें संरक्षित करें ” , कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी बहराइच डॉ एस०के०वर्मा ने बताया कि सहजन की फली व पत्तियां पोष्टिकता से भरपूर है इसके नियमित आहार से तमाम रोग तो दूर होतें ही हैं साथ ही हमे घर बैठे पोस्टिक साग व सब्जी भी उपलब्ध हो जाती है उन्होंने बताया कि , ” पोषण वाटिका में विभिन्न प्रजाति के उन्नत सील पौधों का रोपण किया जा रहा है ताकि बहराइच के लोगों को पौस्टिक फल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता रहे ” , कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष मालवीय मिशन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह -जगह गोष्ठियां आयोजित कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है और लोगों को इसे संरक्षित करने का जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । नानपारा के०वी० के प्रभारी डॉ एम०पी०सिंह ने पर्यावरण के महत्व को जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण का आवाहन किया ।
समाज सेवी अर्जुन कुमार ‘ दिलीप ‘ जी ने जल , जंगल, जमीन , और जलवायु को जहरीला होने से बचाने के लिए वृक्षों के रोपण का आवाहन किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष बाबू मैथली सरण एडवोकेट ने पर्यावरण रक्षण के लिए बड़े पैमाने पर जन – जागरण की आवश्यकता बताई , संचालन उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट ने किया , आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र अवस्थी एडवोकेट , राधेश्याम गुप्ता , अभियंता रामाधार सिंह , मनीष पुदार , डॉ रोहित पाण्डे , प्रखर श्रीवास्तव , कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह , समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।

 

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply