रिपोर्ट- सुनील तिवारी
गोंडा ।। आज रविवार को आदिकवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सभी कार्यालयों में महर्षि वाल्मीकि जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं शहर में स्थित अंबेडकर चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार जनपद के सभी अधिकारियों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। इंडियन बैंक चौराहे से अंबेडकर चौराहा तक सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के गांधी पार्क टाउन हॉल में बाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसीएनआरएलएम नरेश बाबू सबिता, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार सहित अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।