रिपोर्ट – राज कुमार पाण्डेय
बस्ती -उच्च प्राथमिक विद्यालय पडरी पान्डेय के विद्यालय ग्राउंड में प्रधान ,सचिव के लापरवाही से भरा हुआ है पानी
– नहीं दे रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी ध्यान ,फैल सकती है बच्चो मे बीमारियां
– विद्यालय कायाकल्प को जिम्मेदार लगा रहे है पलीता
सल्टौआ विकास खंड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़री पाण्डेय के ग्राउंड में प्रधान और सचिव की लापरवाही से भरा रहता है पानी ।
जिससे बच्चो को आने जाने में होती है परेशानी ,ग्राउंड में पानी भरने के कारण नवनिहाल बच्चो में फ़ैल सकती है बीमारी ।
और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन योजना को प्रधान और सचिव कर रहे नजरअंदाज।
वहीं विद्यालय पर तैनात अध्यापक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पानी भरने की सूचना और हैंडपंप खराब की सूचना मैं ग्राम के प्रधान को दिया था खंड शिक्षा अधिकारी को भी दिया था जो कि 1 हफ्ते से ज्यादा होने के बाद भी अभी तक पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं किया गया।
वहीं खंड विकाश अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के ग्राउंड में पानी भरने की सूचना मुझे ना तो प्रधान व सचिव किसी के द्वारा नहीं प्राप्त हुए और जल्द से जल्द ग्राउंड में भरा पानी निकलवाया जाएगा और प्रधान और सचिव की लापरवाही को जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।