BAHRAICH: ग्राम प्रधान ने शौचालय आवास बनवाने में किया भ्रष्टाचार ग्रामीणो ने लगाया आरोप
cmdnews
31/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
843 Views
शौचालय बनवाने में मानक कों रखा गया ताक पर, ब्लॉक बलहा के ग्राम पंचायत चंदनपुर का मामला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गड़बड़ करता है, उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हैं,
बहराइच:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ शौचालय’ योजना में भ्रष्टाचार मैं ग्राम प्रधान चंदनपुर के ग्राम प्रधान ने खूब रंग दिखाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों की जेब भरने का एक अच्छा माध्यम ‘स्वच्छ शौचालय योजना’ बनती दिख रही है। इस योजना के तहत बनाये गए शौचालयों में मानकों के साथ पूरी निर्भीकता के साथ खूब खिलवाड़ किया गया है और इसमें ग्राम विकास अधिकारी ने भी पूरी सहभागिता करते हुए ऐसे शौचालयों को तैयार करवा कर उपयोग के लिए छोड़ दिए जो भविष्य में देश की जनता को उसी स्थान पर लाकर छोड़ देगा जिससे बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जी जान से जुटे हैं। कहने का मतलब यह है कि जो शौचालय ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपयोग कर रही है उनके दोनों टैंकों में मल प्रवाहित हो रहा है। कुछ वर्षों बाद जब दोनों टैंक एक साथ भर जायेंगे तो ऐसे में या तो शौचालयों का उपयोग बन्द करना पड़ेगा या टैंकों में एकत्र हुए मैले को बिना जैविक खाद के बने ही फेंकने की मजबूरी होगी। जबकि स्वच्छ शौचालय में दो टैंक इस लिए बनाये गए हैं कि पहले एक टैंक का उपयोग हो जब वह भर जाये तो दूसरा टैंक खोल दिया जाये और जब पहले वाले टैंक में एकत्र हुआ मल जैविक खाद का रूप ले ले तो उसे खेतिहर भूमि को उपजाऊ बनाने के काम में लाया जाये। लेकिन जागरूकता की कमी व ग्राम प्रधान चंदनपुर की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को शौचालय उपयोग की सही जानकारी नहीं दी गई है जनपद बहराइच के विकास खण्ड बलहा चंदनपुर के ग्राम पंचायत व उसके अन्तर्गत आने वाले कई गांवों में ग्राम प्रधान ने खूब मनमानी की जो पात्र नहीं है शौचालय बनवाए लेकिन उनका उपयोग करने की तरीके किसी को नहीं बताये साथ ही शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान राम सिंह वर्मा ने खूब धांधली करवाई मानक के साथ किया गया खिलवाड़
सूत्रो की माने तो ग्राम प्रधान राम सिंह वर्मा ने खुले शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायत में मेरे मुताबिक ही विकास कार्य होंगे सरकार क्या होती है इससे मुझे क्या लेना देना..! उन्होंने यह भी कहा कि जो चाहे मेरी शिकायत करें लेकिन मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जानकारी के लिए आपको बता दें शौचालयों का नजारा ग्राम चंदनपुर से पता चलता है कि बहुत से लोगों को मिला ही नही है जिनको मिला भी है तो उनका उपयोग ही नहीं करते हैं। गाँव में रहते ही नही है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने की जरूरत है। और गरीब को ही मिले जो पात्र हो जिस के पास चार पहिया वाहन य टेैक्टर पक्के मकान में तीन कमरें हो उनको इस का लाभ मिलना चाहिए ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसे भ्रष्टाचार ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने में क्यों हिचकिचाहट महसूस करता है इससे साफ दिखता है की जो ग्राम प्रधान गांव में धन उगाही करता है उसमें ब्लॉक संबंधी समस्त अधिकारियों का हिस्सा लगता है अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश भ्रष्टाचार मुक्त कभी नहीं हो सकता है।
रिपोर्ट:- माता प्रसाद जयसवाल बलहा बहराइच