मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नही किया जायेगा : गंगा द्विवेदी
15 अगस्त के अवसर पर भेलसर चौराहा कार्यालय पर होगा झण्डा रोहण का कार्यक्रम।
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन इकाई तहसील रुदौली की प्रथम बैठक शनिवार को रुदौली ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हिन्दुस्तान अखबार के तहसील प्रभारी गंगा द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन लोकतंत्र की पवन हिन्दी मासिक पत्रिका के सम्पादक रामराज ने किया। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया तथा उन्हें संगठन के साथ सामंजस्य बना कर उसे मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया गया। और संगठन की रीढ़ को मजबूत करने, पत्रकार उत्पीड़न, लेखनी को समाज हित में चलाने,15 अगस्त के अवसर पर भेलसर चौराहा कार्यालय पर झण्डा रोहण कार्यकम सहित आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। और संगठन द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर झण्डा रोहण कार्यक्रम कराने पर सहमति बनी। खुली बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचार व सुझाव दिए।
बैठक को संबोधित करतें हुए वरिष्ठ पत्रकार गंगा द्विवेदी ने पत्रकारों को निष्पक्षता के साथ निर्भीक होकर पत्रकारिता करनें की बात कही। और उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े किसी भी पत्रकार को किसी से डरने की आवश्यकता कत्तई नहीं है पत्रकार हित में मैं व संगठन का एक एक कार्यकर्ता सदैव अग्रणी भूमिका में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। संचालन कर रहे वरिष्ट पत्रकार राम राज ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में व्यवस्थापिका, कार्यपालिका ,न्यायपालिका सहित मीडिया अहम भूमिका निभाती है पत्रकारों की जायज मांगों को तभी माना जाएगा जब आप संगठित होकर एक स्वर में अपनी मांग को उठाएंगे जब आप संगठित रहेंगे तभी आपकी हर तरफ सुनी जाएगी क्योंकि एकता में सबसे बड़ा बल है। वरिष्ट पत्रकार विनय मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है संगठन जितना मजबूत होगा हम भी उतने मजबूत रहेंगे। पत्रकार शेख आफताब ने कहा कि कार्य पालिका, न्याय पालिका और विधायिका को पत्रकारों को हित में सोचना चाहिए। पत्रकारों की मांग को हम मजबूती से रखेंगे। पत्रकारों के साथ कोई खड़ा नहीं है, ऐसे में अगर इनके साथ कुछ ऊंच नीच हो जाए, उसके लिए कानून बनना चाहिए। पत्रकार स्वेच्छा से जुड़े होते हैं,और पूरे बेबाकी के साथ कोई अंजाम सोचे हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। वरिष्ट पत्रकार विजय तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि पत्रकारों को एक रहने व एकता दिखाने की जरूरत हैं सुख दुःख में सभी के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर खड़े होना चाहिए तभी हम लोगों को कामयाबी मिलेगी। वरिष्ट पत्रकार रेहान खान ने कहा कि सबसे बदतर स्थिति ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता करने वालों की है। पत्रकार हमारे संगठन का सदस्य हो या न हो हम सभी पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। पत्रकारिता कल भी जोखिम भरी थी और आज भी है। वरिष्ट पत्रकार रवि वैश्य ने कहा कि बिना पत्रकारिता के आधुनिक समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंनें कहा कि कमजोर व चोट खाए हुए लोगों को जब पत्रकारिता से राहत मिलना शुरु होगा तब इसकी साख बचेगी। वरिष्ट पत्रकार राजेश मिश्रा ने कहा कि जब किसी भी पत्रकार के साथ कोई घटना होती है तो हमे एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ना है, चाहे वह किसी भी अखबार, चैनल या वेब चैनल से हो पत्रकार की लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। और हमे एक साथ संगठन के माध्यम से लड़ना है। इससे पत्रकारों का हौसला भी बढ़ेगा। वरिष्ट पत्रकार डॉ विक्रम पाल ने कहा कि किसी भी पत्रकार साथी के उत्पीड़न होने पर सबको संगठित होकर उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। वरिष्ट पत्रकार डॉ मो मुस्लिम ने कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न होने पर हम उसकी मदद के लिए हर समय तैयार हैं।और सभी पत्रकार साथी के सुख दुख में शामिल रहना चाहिए। वरिष्ट पत्रकार विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम या सम्मेलन होगा उसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। व संगठन के प्रति सदैव तत्पर रहेंगे और उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। बैठक को राकेश श्रीवास्तव, विकास वीर यादव, अहमद सलीम, अमरजीत सिंह, आशीर्वाद गुप्ता, अनिल कुमार मिश्र उर्फ़ सुनील साजन, अनिल कुमार पाण्डेय, अबुबकर खान, शेख अरसलान, अलीम कशिस, विवेक गुप्ता, अहमद जिलानी, मो आलम, तौकीर सिद्दीकी सहित आदि ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाए जाने पर बल दिया और कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर पत्रकार अमरेश कुमार, मुनीर अहमद अंसारी, आसिफ शेख, दिलीप कुमार राजपूत, पवन कुमार, निहाल अहमद खान, एखलाक अहमद, इरफ़ान अहमद, अनूप संघई, रमेश कुमार पाण्डेय, काजी सकेब, ललित कुमार, अम्ब्रेश कुमार, राम जी गुप्ता, सतीश कुमार यादव, बृजेश कुमार, अबुतलहा, जय सिंह विश्कर्मा, ललित गुप्ता, गया बक्स सहित पांच दर्जन से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे।