मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
प्रधानमंत्री,राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजा स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र
डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव की छात्राओं ने तहसील सभागार में विधायक राम चन्द्र यादव तहसील दार प्रज्ञा सिंह के माध्यम से तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू,प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी,राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना रक्षासूत्र भेजा है।
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में देशभक्ति की भावना विकसित होती है और बार्डर पर तैनात सैनिकों को भी बल मिलता है।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने भी बच्चो के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो के कोमल मन में अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना विकसित करती है।विद्यालय के चेयरमैन डा निहाल रजा ने इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ0 भावना मिश्रा,छात्राओं और शिक्षको की भूरि भूरि प्रसंशा की।
छात्रा नंदिता मिश्रा,आयुषी तिवारी,राधिका अग्रवाल,श्रृष्टि अग्रवाल,कृतिका रस्तोगी,आयुषी रस्तोगी,अनामिका मौर्या,वैभवी त्रिवेदी,शुभ ने विधायक रामचंद्र यादव और तहसीलदार प्रज्ञा सिंह की कलाई में राखी बांधकर उनसे अपने रक्षा का वचन भी लिया।कार्यक्रम में नीरज द्विवेदी,जितेंद्र मिश्रा और कमल चंद कौशल का विशेष सहयोग रहा।