बदायूं 24/7/2022
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महा स भा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया ।बैठक में ब्लाक स्तर की समस्याओं पर चर्चा की गई | एवं उनके समाधान की रणनीति बनाई गई |
।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा की मोरश्री गुप्ता पर जो सीडीपीओ ने मुकदमा दर्ज कराया है वह फर्जी है उसे तत्काल वापस लिया जाए । अगर एक हफ्ते में मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा |आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार से समय से मानदेय दिलाने की गुहार की है |इधर तीन महीने से मानदेय न मिलने से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में रोष है |रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है और मानदेय न आने से त्यौहार फीका रहेगा । विभाग मोबाइल रिचार्ज का पैसा नहीं दे रहा है और मोबाइल पर ही कार्य करवाता है | इधर मोबाइल जो विभाग द्वारा दिए गए थे वह सभी खराब हो गए हैं । कार्यकत्रियों से जबरदस्ती नए मोबाइल खरीदने को मजबूर किया जा रहा है ।
उन्होने कहा किआंगनवाड़ी कार्यकत्री मात्र ₹5500 की नौकरी से ₹15000 का फोन कैसे खरीदें |इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता, जिला संगठन मंत्री मोहिनी शर्मा ,जिला सचिव खजाना देवी ,सुमन शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष ज गत चांद बी ,सिकंदरी बेगम, निशा सक्सेना ,कुमकुम जौहरी, शशी रानी सक्सेना ,धन देवी ,भगवान देवी ,आदि मौजूद रही ।सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि मोबाइल की जगह पहले की तरह रजिस्टर पर ही कार्य कराया जाए ।कार्यक्रम का संचालन राजेश सक्सेना ने किया ।
बदायूं से हरिशरण शर्मा ०यूरो चीफ