रिपोर्ट- बृषकेतु वर्मा सीएमडी न्यूज़
श्रावस्ती- गिलौला ब्लॉक के अंतर्गत लगने वाले ग्राम पंचायत भिठौरा रामसहाय में कई सालों से बनी हुई पुरानी नाली को प्रेमनाथ, नंदकिशोर आदि के द्वारा मिट्टी डालकर पाट दिया गया है जिससे ग्रामीणों के घर का पानी रोड के किनारे ही जमा रहता है और पक्की रोड पर गड्ढे बन रहे हैं। रक्षा राम, संदीप कुमार,सर्वेश कुमार,नरेंद्र कुमार,कुलदीप कुमार आदि बताते हैं कि नाली की सफाई व मरम्मत के लिए 1 महीने पूर्व लिखित शिकायत पत्र खंड विकास अधिकारी गिलौला को दिया गया था परंतु अभी तक नाली की सफाई नहीं हुई और ग्राम प्रधान भी नाली की सफाई के बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। जबकि रोड के किनारे पानी भरा रहने से रोड टूट रही है और ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है।