◆ एसएसबी जवान ने लगाएं ड्यूटी के दौरान सोने व इलाज न करने के आरोप
◆ नर्स ने लगाएं एसएसबी जवान पर अभद्रता करने का आरोप
◆ सीएचसी में इलाज न पाने की स्थिति में एसएसबी जवान की पत्नी की मेडिकल कॉलेज बहराइच में हुई डिलेवरी
नानपारा बहराइच– एसएसबी जवान इमरान मोहल्ला किला निवासी अपनी गर्भवती पत्नी हुमा बेगम को इलाज के लिए अट्ठाईस उन्तीस जून को लगभग डेढ़ बजे रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा लेकर गये इमरान के अनुसार मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स अमिता व नेहा सो रही थी कुर्सियां खाली थी जब उनको जगाया तो वह आग बबूला हो गयी और इलाज करने में आनाकानी करने लगी इनसब घटना की वीडियो एसएसबी जवान इमरान ने बनाया और उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो वीडियो डिलिट करने का दबाव नर्स व आया ने बनाया इलाज न पाने की स्थिति को देखते हुए इमरान अपनी पत्नी को लेकर मेडिकल कॉलेज बहराइच गए जहाँ प्रसव हुआ वही दूसरी ओर अमिता राय व नेहा वर्मा व आया जुबेदा ने आपने शीर्ष अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि रात्रि ड्यूटी में मरीज रामादेवी के उपचार के बाद कुछ आवश्यक कार्य से ड्यूटी रूम में बैठी थी उसी दौरान मरीज हुमा के पति स्टॉप रूम में आ गए पुरूष प्रवेश वर्जित होने की वजह से बाहर जाने को कहां तभी इमरान वीडियो बनाने लगे और हंगामा करते हुए अभद्रता पर उतारू होने लगे तभी स्टॉप ने डॉक्टर अभिनाश बुलाया और डायल 112 पर सूचना दी।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव