Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – विधायक ने अग्नि पीड़ित किसानों को एक लाख सत्रह हजार सात सौ रुपये का दिया चेक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – विधायक ने अग्नि पीड़ित किसानों को एक लाख सत्रह हजार सात सौ रुपये का दिया चेक

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

किसान हित में संचालित मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत आगजनी से हुई फसल क्षति के रूदौली विधानसभा क्षेत्र के 13 किसानों को आर्थिक सहायता दी गई।किसानों को 1लाख 17 हजार सात सौ रुपये की सहायता धनराशि का चेक रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव व एसडीएम स्वप्निल यादव ने मंगलवार को रुदौली तहसील सभागार में प्रदान किया।
विधायक ने कहा कि किसानों के हित के लिए मण्डी समिति द्वारा भी अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित है।इसके तहत ही संचालित मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना योजना अन्तर्गत रबी फसल में अग्नि दुर्घटना से हुई कृषकों को नुकसान की सहायता प्रदान की गई।विधानसभा क्षेत्र के हंसराज पुत्र राम लखन ग्राम जमदरा को ₹15000 का चेक दिया गया साथ ही मोहम्मद तुफैल ग्राम बरगदी को 30000 का चेक,सोमनाथ निवासी ग्राम पुरे बाबू मजरे रेछ 1900 रुपये की चेक,रघुनाथ पुत्र श्री राम पाल ग्राम पूरे बाबू मजरे रेछ 1900 रुपये का चेक,सावित्री देवी पत्नी कृष्ण दास ग्राम भूलामऊ रेछ 1200 रुपये की चेक,विंध्या पुत्र प्रभु ग्राम पूरे बाबू रेछ 1200 रुपये की चेक,कृष्णा विश्वकर्मा ग्राम इब्राहिम पुर निलमथा लखनऊ 1700 रुपये की चेक,काली प्रसाद पुत्र मंहगू को 3300 रुपये की चेक,दीप चंद्र पुत्र उदयराज ग्राम सुल्तानपुर 13000 रुपये की चेक,किरन सिंह पत्नी अजय सिंह ग्राम गणेश पुर 2400 रुपये की चेक,बृजेश पुत्र राम बली ग्राम बीबीपुर हुनहुना सरसों की फसल मुवावजा 11000 का चेक,शिवलाल ग्राम बीबीपुर 5500 की चेक,कंधई ग्राम सुलेमान पुर गनौली को अग्निकाण्ड से हुई फसल का 8000 रुपये का मुवावजा धनराशि चेक के माध्यम से दिया गया।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply