मौके पर पुलिस पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल
रिपोर्ट- राज कुमार पाण्डेय सीएमडी न्यूज़ बस्ती
जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत औडजंगल टोला सुल्तानपुर शुक्रवार रात करीब 7 बजे के आस पास बहराइच जा रही पिकअप यात्रियों से भरी सड़क के किनारे पलट गई जिससे उसमें बैठे 7 यात्रियों को चोट लगा जिनमें से 3 यात्रियों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भिजवाया और चार लोगो को ज्यादा चोट लगने की वजह से 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
कांस्टेबल इरशाद खान ने बताया है कि मौके पर पहुंचकर के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया ।
सभी यात्री बहराइच मेला में जा रहे थे जिससे रास्ते में पिकअप अनियंत्रित हो गया और पिकअप पलट गया जिसमे बैठे प्रमोद , उरेहरा उर्मिला बृजभान उषा देवी सीतापति को चोटे आई।