कोटवा सड़क,बाराबंकी।
11/05/2022
आशीष सिंह
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से समाज सेवी संगठन यूनिक विकास संस्थान, लखनऊ द्वारा ट्रक ड्राइवरों के नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण हेतु काका ढाबा एनएच 27 अहमदपुर टोल प्लाजा बाराबंकी में दिनांक 07/05/2022 से 13/05/ 2022 तक सात दिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीत मिश्रा व तकनीकी स्टाफ द्वारा की गई। शिविर से लाभान्वित सभी ट्रक ड्राइवरों ने भारत सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की एवं बेहतर नेत्र स्वास्थ के बारे में जागरूकता से सड़क सुरक्षा की बेहतरी की आशा व्यक्त की। शिविर प्रभारी वीरेंद्र बाजपेई के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था सचिव श्री अमित राय एवं संयुक्त सचिव श्री रोहित पांडेय द्वारा डॉ पुनीत मिश्रा ऑप्टिशियन, सुशील तिवारी जी, शिवम, शोएब अल्वी, एवं सहयोगी स्टाफ शैलेंद्र बाजपेई, दीपक शुक्ला निराला जादूगर, सूर्य प्रकाश, आदि का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किया गया। संस्था से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी श्री के के तिवारी ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो की यूनिक विकास संस्थान पिछले दो दशक से जनपद बाराबंकी में कार्यरत है एवं संस्था द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन जनता के लाभ के लिए किया गया है।