BAHRAICH:फर्जी प्रस्ताव बना VDO व प्रधान ने मिली भगत कर हड़पा सरकारी धन
cmdnews
05/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
608 Views



नानपारा – विकास खण्ड रिसिया के ग्राम बड़गांवा निवासी दिलशाद पुत्र मुमताज ने आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को तहरीर दी किेु ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने गांव में बिना काम कराये फर्जी प्रस्ताव बनाकर और गांव के वंशीघर, सिरताज अली तथा निर्मला देवी का अंगूठा लगाकर सरकारी धन निकाल कर हडप लिया हैं जबकि कोई नाली खन्डजा आदि को विकास कार्य नही हुआ इसी प्रकार की शिकायत इसी ब्लाक के ग्राम परसा खरगमन निवासी सज्जाद अली की है कि बिना काम कराये ग्राम प्रधान और वी0डी0ओ0 ने ताल मेल कर के धन निकाल लिया है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी डा0 सन्तोष उपाध्याय ने बताया कि जाचं करायी ला रही है।