हिंदुस्तान ओलिंपियाड में पंखुड़ी ने जिले में किया टॉप
Ashish Singh
11/04/2022
CMD NEWS E-NEWSPAPER, बाराबंकी
161 Views
10/04/2022
आशीष सिंह ।। CMD NEWS
हथौन्धा,बाराबंकी:-हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2022 की ऑनलाइन परीक्षा मैं
आधुनिक इण्टर कॉलेज भिटरिया की कक्षा चार की छात्रा ने जिला टॉप किया।
दो लेवल की ऑनलाइन परीक्षा में बेहतर करने वाली ब्लॉक बनीकोडर के गांव गोरपुर निवासी पंखुड़ी आशीष जो कक्षा चार की छात्रा हैं जो भिटरिया स्थित आधुनिक इंटर कॉलेज मैं पढ़ती है।
अधिक से अधिक बच्चों ने दुनिया के बड़े ओलंपियाडों में एक हिन्दुस्तान आलंपियाड के ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें पंखुड़ी आशीष ने जिला टॉप किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी तो है ही। स्कूलों में शिक्षकों में भी खुशी देखी जा रही है।ओर क्षेत्र के लोगो ने बिटिया के घर जा कर बधाई भी दी।