Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच- ‘सृजन’ करेगा बच्चो को शिक्षित एवं प्रशिक्षित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- ‘सृजन’ करेगा बच्चो को शिक्षित एवं प्रशिक्षित

जैनस इनीशिएटिव्स संस्था 30 बच्चों को निशुल्क प्रदान करेगी छात्रवृत्ति

जैनस इनीशिएटिव्स ने ‘सृजन’ कार्यक्रम का किया आयोजन

महसी विधायक सुरेश्वर सिंह रहे मुख्य अतिथि वही डिवाइन ग्रुप के चैयरमेन डॉ. ए. के.श्रीवास्तव रहे विशिष्ट अतिथि

सचिन श्रीवास्तव
बहराइच।जैनस इनीशिएटिव्स की ओर से टिकोरा मोड़ स्थित हेमरिया गांव में एक ‘सृजन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में डिवाइन ग्रुप के चैयरमेन डॉ. ए. के.श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत मोहन्ता एवं दयाल ग्रुप के चैयरमेन राजेश सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।’सृजन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक व जाने-माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे दुनिया बदलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।उन्होंने कार्यक्रम स्थल हेमरिया गांव में ‘सृजन’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर कौशल ,अंग्रेजी से हिंदी, गणित एवं संस्कृति परंपराओं के बारे में मुफ्त शिक्षा देने का संकल्प लिया है।इसके साथ साथ डॉक्स नियर मी के माध्यम से मरीज से ऑनलाइन वीडियो से बात करना नि:शुल्क होगा।उन्होने बताया कि जैनस इनीशिएटिव्स संस्था द्वारा 30 बच्चों को ₹12000 प्रति माह के हिसाब से स्कॉलरशिप भी दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने डॉ. पंकज की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में नि:शुल्क मास्क वितरण ,बच्चों की अच्छे स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क हाइजीन किट वितरण एवं प्राथमिक स्कूल को स्वास्थ्य के प्रति गोद लेकर बच्चों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जागरूक करने का कार्य करना। पढ़ने में अच्छी एवं जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करना एक सराहनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि बहराइच शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा में भी कार्य करना बहुत ही अच्छी पहल है।उन्होंने कहा कि जैनस इनीशिएटिव्स संस्था द्वारा सृजन शुरू करने की या एक अच्छी सोच है जो बच्चों को एक पूर्ण सफल बनाने के लिए उसको बचपन से ही सही प्रकार से शिक्षित एवं प्रशिक्षित करना एक अच्छा प्रयास है इसके साथ-साथ बेरोजगारो को स्वयं रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा जो समाज से बेरोजगारी कम होगी। डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि डॉ. पंकज हमारे हॉस्पिटल में कार्डियक सर्जन / मेडिकल डायरेक्टर के साथ साथ समय निकालकर यह सामाजिक कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम को केरल से आये बाल गोपाल जी ग्लोबल एकेडमी स्कूल के संस्थापक राजेश सिंह ,लखनऊ से आए साइकोलॉजिस्ट डॉ. कुमुद श्रीवास्तव, लेफ्टि.कर्नल रंजीत मोहंता, एमके राव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीप्ति सिंह ने किया वही मंच का सफल संचालन मनी द्विवेदी ने किया।कार्यक्रम में डॉ. एसके वर्मा, डॉ.सर्वेश शुक्ला, मेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ.लोकेश अग्रवाल, डॉ राजेश चतुर्वेदी,डॉ. आलोक अग्रवाल, डॉ आरिफ, वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ,एस पी मिश्रा,समाजसेवी राजीव रस्तोगी,डॉ.वाई पी गुप्ता ,डॉ. प्रांजल त्रिपाठी, अमरजीत सिंह, प्रोफेसर गोपाल नारायण द्विवेदी, डॉ. मेजर के एन द्विवेदी, डॉ. श्रेया, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. अंबिकेश्वर सिंह,डॉ.विशाल कर्नल विकास श्रीवास्तव, डॉ.आरती, आभा श्रीवास्तव कार्यक्रम में मौजूद रहे।वही कार्यक्रम को सफल बनाने में जैनस इनीशिएटिव्स के आशीष श्रीवास्तव, निशी श्रीवास्तव ,ऋषभ श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, ईशान श्रीवास्तव व हेमरिया गांव के बीडीसी रोहिताश श्रीवास्तव हीरु की अहम भूमिका रही।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply