स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया क्वालिटी की पाइप पड़ी होने के कारण आए दिन जगह-जगह से पाइप फट जाती है और महीनों तक जल की बर्बादी होती रहती है उसके बाद सही करवाया जाता है इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही अभी तक नहीं की है,
नगरपालिका नानपारा क्षेत्र के अंतर्गत जल की बर्बादी का सिलसिला एक के बाद एक तरीके से जारी है नगर का सबसे वीआईपी एरिया माने जाने वाला स्टेशन रोड पर यह दूसरी बार 15 दिनों के अंदर हो रहा है इससे पूर्व में भी जल की बर्बादी की खबर चलाई गई थी उसके बाद सही हुआ,
मौजूदा समय में आईसीआईसीआई बैंक के बगल वाली पुलिया वेद भगवान दिन के सामने किनारे अधिक मात्रा में जल बह रहा है जो लगातार बहता रहता है जल की बर्बादी अनिश्चित हम आपके साथ बहा करता है!
28 जून 2019