जनपद बहराइच अंतर्गत ब्लॉक बलहा की लापरवाही हद पार
सरकारी योजनाओं में छेद करने पर तुले है ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी
खण्ड विकास
अधिकारी नही ले रहे संज्ञान
ग्राम सभा गुजरा के मजरा भज्जा पुरवा की बहू बेटियां अभी भी खुले में शौच को मजबूर हैं यहां के एक भी शौचालय चालू हालत में नहीं है किसी के यहां तो सिर्फ दीवारें उठाकर छोड़ दी गई किसी के यहां गड्ढा खोदकर ही छोड़ दिया गया यहां तक कि सरकार दावे कर रही है की सबका साथ सबका विकास और बहू बेटियों को इज्जत घर देने के दावे कर रही है लेकिन बहराइच के एक भी अधिकारी कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान!
22 जून 2019 दिन शनिवार