Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती: छावनी पुलिस की छापेमारी में बरामद किया गया 500 ली0 अबैध शराब, 6000 ली0 लहन,अभियुक्त गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: छावनी पुलिस की छापेमारी में बरामद किया गया 500 ली0 अबैध शराब, 6000 ली0 लहन,अभियुक्त गिरफ्तार।

छावनी पुलिस की छापेमारी में बरामद किया गया 500 ली0 अबैध शराब, 6000 ली0 लहन,अभियुक्त गिरफ्तार।

अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती – थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के संदलपुर गाँव के सामने सरयू नदी के माझा क्षेत्र से अपायकर अपमिश्रित अबैध शराब बनाने वाले एक अभियुक्त सुग्रीव निषाद पुत्र पंचलाल निषाद ग्राम संदलपुर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र करीब 55 वर्ष को 400 लीटर अवैध कच्ची शराब व 500 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब व करीब 6000 लीटर लहन सराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया ।बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 27/2022 धारा 60/60(2)/63 EX.ACT व 272 IPC पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त के पास से 400 लीटर अबैध कच्ची शराब एवं 500 लीटर अर्द्धनिर्मित अपायकर अमिश्रित अबैध शराब एवं करीब 6000 लीटर लहन,आठ अदद पतीला, 6 प्लास्टिक के 15 – 15 लीटर का डिब्बा, 4 ड्रम लोहे का, 2 ड्रम प्लास्टिक का, 2 ड्रम 200-200 लीटर का लोहे का,केमिकल व यूरिया बरामद किया गया |
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय थाना छावनी जनपद बस्ती,वरि0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी थाना छावनी जनपद बस्ती,उ0नि0 योगेन्द्र कुमार IC/OP विक्रमजोत थाना छावनी जनपद बस्ती,हे0का0 सम्पूर्णानन्द पाण्डेय थाना छावनी जनपद बस्ती,का0 पंकज यादव थाना छावनी जनपद बस्ती,का0 ऋतिक कुमार थाना छावनी जनपद बस्ती,का0 गौरव कुमार शाह थाना छावनी जनपद बस्ती,का0 शिवम सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती रहे |

About Anuj Jaiswal

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply