उम्मीदवार को अनुमति से कराना होगा प्रचार-प्रसारः डीईओ।
रिपोर्ट,हरिशरण शर्मा
बदायूँ।। शनिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया सहित अन्य अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय पर निर्वाचन की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित की। डीईओ ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के अनुमति से ही कराना होगा। बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार कराने पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रचार प्रसार अनुमति के लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी समिति गठित है जो जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत है वहाँ से अनुमति लेना होगा।
डीईओ ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जो भी निर्वाचन से सम्बंधित शिकायत प्राप्त हो उसे तत्काल संबंधित अधिकारी को भेजा जाए। समस्त प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त निर्वाचन से संबंधित एप अधिकारियों के मोबाइल में सक्रिय कर लिए जाए। सभी टीमें सक्रिय होकर कार्य करें, किसी से कहीं पर भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।