Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती:आदर्श आचार संहिता पालन के लिए सीपीएमएफ की टीम ने किया एरिया डिमोशन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती:आदर्श आचार संहिता पालन के लिए सीपीएमएफ की टीम ने किया एरिया डिमोशन।

आदर्श आचार संहिता पालन के लिए सीपीएमएफ की टीम ने किया एरिया डिमोशन।

अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती।।  पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही अर्द्ध सैनिक बल के रूप में प्राप्त सीपीएमएफ के साथ थाना छावनी पुलिस बल शेषमणि उपाध्याय क्षेत्राधिकारी हर्रैया बस्ती के नेतृत्व में रोहित कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना छावनी जनपद बस्ती थाना छावनी के वल्नरेबल, क्रिटिकल व अन्य मतदान केंद्रों जैसे विक्रमजोत ,कवलपुर ,कलंदरहा ,वछईपुर, तालागांव ,हियारूपुर ,केनौना ,नगरा बदली,भगवानपुर, लजघटा, कलानी,रामगढ़ एवं जितियापुर में भ्रमण किया गया तथा जनता के लोगों को निर्भीकता एवं शांति पूर्ण रूप से मतदान करने के लिए बताया गया एवं कानून के प्रति विश्वास की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए जनमानस से अपील की गयी।

About Anuj Jaiswal

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply