Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती: अलाव का धुआं बना जानलेवा, दयानंद सरस्वती इंटर कालेज के स्‍टोर रूम में सोए दो की मौत।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: अलाव का धुआं बना जानलेवा, दयानंद सरस्वती इंटर कालेज के स्‍टोर रूम में सोए दो की मौत।

अलाव का धुआं बना जानलेवा, दयानंद सरस्वती इंटर कालेज के स्‍टोर रूम में सोए दो की मौत।

अवनीश कुमार मिश्रा / cmd news

बस्ती।।  छावनी क्षेत्र में स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के स्टोर में सो रहे दो युवक गुरुवार की सुबह मृत अवस्था में मिले। सुबह कमरे से निकल रहे धुएं को देख स्कूल के प्रबंधक अभिषेक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने कुछ लोगों को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर अलाव का धुआं भरा हुआ था। माना जा रहा है कि रात में छोटे कमरे में अलाव जलाकर कमरा बंद करने के कारण हुए धुएं में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के साथ दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। इसी जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के हरिजनपुर बाबू पैकोलिया निवासी मृतक शिवकुमार (38) पुत्र रामदीन करीब तीन महीने से स्कूल में बने स्टोर रूम में रह रहा था। बढ़ई का काम करने वाले शिवकुमार को स्कूल प्रबंधक ने स्टोर रूम में रहने की अनुमति दी थी, जिससे उसे आसरा मिल सके व रात में स्कूल की भी रखवाली में मदद मिल सके।
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम उसका कोई परिचित/ रिश्तेदार आया था, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। दोनों रात में खाना खाने के बाद कमरे के बाहर अलाव सेंक रहे थे। इसके बाद अलाव को कमरे में ही रखकर सो गए। इससे हुए धुंए में फंसकर दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस छानबीन में जुटी है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply