Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज का 8 जनवरी को होगा विशाल सम्मेलन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज का 8 जनवरी को होगा विशाल सम्मेलन।

दिनांक – 28 दिसम्बर

व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज का 8 जनवरी को होगा विशाल सम्मेलन।

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

गोण्डा।। आगाज़ 2022 में हम सभी को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरक ऊर्जा देने वाला मार्गदर्शन के साथ व्यापारी वर्ग की बेहतरी एवं वैश्य समाज की बुलन्द आवाज़ बनकर समाज के हितों के लिए अनवरत समर्पित माननीय पीयूष गोयल कैबिनेट मंत्री भारत सरकार आगामी 8 जनवरी 2022 को कानपूर में आयोजित होने वाले व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मलेन “आगाज़ 2022” निराला नगर कानपूर में हमसभी का मार्गदर्शन करेंगे
व्यापारी वर्ग की बेहतरी एवं वैश्य समाज की बुलन्द आवाज़ बनकर समाज के हितों के लिए अनवरत समर्पित उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा आगामी 8 जनवरी 2022 को कानपूर में आयोजित होने वाले व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मलेन “आगाज़ 2022” के संबंध में व्यपारियों की विशाल बैठक आज सर्किट हाउस, सभागार, गोंडा में की एवं बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दैरान अपनी बात कही। इस मौके पर
भाजपा जिलाध्यक्ष, अमर किशोर काश्यप, मंडल से राजीव रस्तोगी , व्यापार प्रकोष्ठ के सह संचालक, दीपक गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा,अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उ.प्र.के उपाध्यक्ष देवानंद गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, राज कुमार मिलोदनवाल, रमेश गुप्ता, अम्बिका गुप्ता, सचिन गर्ग, विकास जायसवाल, पवन गुप्ता, वंदना गुप्ता, अवधेश गुप्ता, शिवम मोदनवाल, नीतेश अग्रवाल, बलराम गुप्त, राम शरण गुप्ता, विनोद आर्य, देवानंद गुप्ता, उतरौला, फरीद गुप्ता सभासद, रोहित गुप्ता प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply