अटल जी की जयंती पर 51 परियोजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास।
मुदस्सिर हुसैन।। CMD NEWS
मवई अयोध्या।। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप मनाया गया जन्मदिन। बाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर ग्राम सभा मे 51 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए एक साथ 51 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किये। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग से सैदपुर गनेशपुर मार्ग से महमद नगर तक 54 लाख बीस हजार रु की लागत से बनकर तैयार नौ सौ मीटर की सड़क का लोकार्पण व गनेशपुर में काली माता मंदिर तक पक्की सड़क व मनरेगा योजना अंतर्गत से लोधन पुरवा से पंडित पुरवा तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, बाबा के मंदिर से नंन्हई के घर तक के आगे तक इंटरलॉकिंग, शुक्ल का पुरवा से लोधनपुरवा तक इंटरलॉकिंग, सहित 51 परियोजनाओं का शिलान्यास किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा अटल जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वे एक महान राष्ट्रवादी थे जिन्होंने एक प्रख्यात वक्ता, अद्भुत कवि, सक्षम प्रशासक और एक उल्लेखनीय सुधारवादी के रूप में अपनी पहचान बनाई। अटल जी के जबर्दस्त योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। साथ ही कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है।वभाजपा की मोदी और योगी सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य कर रही है। जो लगातार आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, भाजपा नेता निर्मल शर्मा, तकनीकी सहायक आशीष तिवारी, प्रभाकर, शीतला प्रसाद शुक्ल, राम मूरत पांडेय, पंकज यादव, दीपक मौर्य, मुकेश पाल, युवा नेता मयंक पाठक,गुड्डू पांडेय, वैजनाथ यादव, भगवान बक्स पांडेय, अजय शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी, शनि मिश्रा, पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता दीपक कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी बिहारी लाल, विजय बहादुर गौतम, सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, लाल जी चौरसिया, राम अभिलाख यादव, कामाख्या धाम के पुजारी इन्द्रेश जी महाराज, चौकी प्रभारी प्रदीप यादव, पीयूष मिश्रा, पवन राजपूत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।