आर्या फ़ूड इंडस्ट्री में लगी भयंकर आग,फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास से पाया गया आग पर काबू।
अवनीश कुमार मिश्रा // सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। आज शनिवार को आर्या फूड इंडस्ट्री बी 17/18 इंडस्ट्रियल एरिया प्लास्टिक कांप्लेक्स थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती में सुबह करीब 6:00 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती उप निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव , चौकी प्रभारी प्लास्टिक कांप्लेक्स उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद, हे0का0 राम सुरेश गौतम, का0 मोहम्मद अफसर, का0 बृजेश गौड़, का0 दीनदयाल, का0 राहुल राव, का0 अनुज शुक्ला थाना पुरानी बस्ती व प्रभारी फायर स्टेशन बस्ती हे0का0 कन्हैया लाल यादव, चालक रामजी यादव, अटल सिंह, श्याम नाथ फायर स्टेशन बस्ती, फायरमैन सोनू यादव, कमलेश सहित पूरी टीम तथा FSSO रमेश चन्द्र यादव प्रभारी फायर स्टेशन हरैया, फायरमैन महेश यादव, हरिकेश, राहुल यादव, विजय गुप्ता, चंदन, सूरज मौर्य फायर स्टेशन हरैया पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर 5 फायर टेंडर की मदद से करीब 5 घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी रुधौली अम्बिका राम मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।