दिनांक 24-12-2021 गोंडा
गोंडा ।। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देश के कई हिस्सों में बढ़ते केसों के मद्देनजर सतर्कता बेहद जरूरी हो गया है | लेकिन इस बढ़ते संक्रमण से की जरा-सा भी परवाह किए बगैर लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, बाजारों और सड़कों पर बेपरवाह दिख रहे हैं और वे भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं | लोगों की यह लापरवाही सभी के लिए भरी पड़ सकती है, जिसको लेकर सीएमओ डॉ आरएस केसरी ने जनपदवासियों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है |
उनका कहना है कि घरों से बाहर निकलने पर आमजन अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य तौर पर पालन करें | कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए हर स्तर पर बचाव जरूरी है | शायद लोगों ने यह मान लिया है कि कोरोना महामारी का जड़ से सफाया हो गया, लेकिन आमजनों की यह लापरवाही मुश्किलें बढ़ा सकती हैं | इसलिए जब भी घरों से बाहर निकलें या बाज़ारों में जरूरत का सामान खरीदने जाएं, तो सावधानी जरूर रखें |
इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कहा कि ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में अहम पहल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है | यह कर्फ़्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा | साथ ही शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं | वहीं किसी भी प्रांत से या विदेश से प्रदेश में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग और तेज कर दी गई है | साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है |
शासन द्वारा जारी नए निर्देश के मुताबिक बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा | बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं दे सकेगा | सड़कों या बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है |
तीसरी लहर के दृष्टिगत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को पुनः एक्टिव करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग हो। उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन किया जाए, अस्पतालों में भर्ती कराया जाए। सभी शासकीय/निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परख कर ली जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर फिर एक्टिव करें।
कोविड टीकाकरण 31 लाख के पार :
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने कहा कि ओमिक्रोन को हराना है। इसलिए 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों को समय से कोविड टीके की दोनों डोज लगवा लेना होगा। उन्होंने कहा कि अब तक जनपद में 31 लाख 10 हजार 715 लोगों का कोविड टीकाकरण और 12 लाख 24 हजार 628 कोविड टेस्ट किया जा चुका है। यहां 11 लाख 29 हजार 104 लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। जिले में 19 लाख 81 हजार 611 लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र जिले की कुल आबादी 23 लाख 86 हजार 24 में से 83 फीसदी को पहली और 47 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है |
यह काम करने जरूरी :
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या करना है यह हम सब 2 साल में अच्छी तरह से समझ चुके हैं | लेकिन, अब वक्त है इसे दोहराने का | दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद हमने फिर लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है | इसलिए दोबारा से बचाव के लिए मास्क पहनकर रखें, एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें, हाथों को अच्छी तरह से धोएं, जरूरी न हो तो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, समय-समय पर हाथों साबुन-पानी से धुलते रहें या सैनिटाइज करते रहें |
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज