दो सगे भाई बने सुपरमैन, नहर में बहते हुए युवक की बचाई जान।
- आशीष सिंह// सीएमडी न्यूज़
देवा,बाराबंकी।। देवा क्षेत्रान्तर्गत शारदा नहर माती में डूब रहे युवक को 02 सगे भाइयों दीपक और अभिषेक पुत्रगण राम सिंह निवासीगण ग्राम सरसौदी थाना देवा जनपद बाराबंकी द्वारा तत्परतापूर्वक चलती नहर में अपने जान की बाजी लगाकर सकुशल बचाया गया, दोनों भाईयों के उक्त साहसिक कार्य की प्रशंसा क्षेत्रवासियों द्वारा की गयी। इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु बाराबंकी पुलिस की तरफ से 1100-1100/- रुपये का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।