Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / हिन्दू अधिवक्ता फोरम के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने सेनानायक को दी श्रद्धांजलि।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हिन्दू अधिवक्ता फोरम के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने सेनानायक को दी श्रद्धांजलि।

 

हिन्दू अधिवक्ता फोरम के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने सेनानायक को दी श्रद्धांजलि।

  •  रिपोर्ट,सुनील तिवारी

गोण्डा//  तीनों सेनाओं के अध्यक्ष चीफ़ डिफेन्स ऑफ स्टॉफ देश के गौरव सुरक्षा के सज़ग प्रहरी भारत माता के सच्चे सपूत जनरल बिपिन रावत जी के आकस्मिक निधन से देश को जो अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नही हो सकती है और सम्पूर्ण उनकी सेवाओं का कृतघ्न है पाकिस्तान के दुःसाहस के बदले उनकी देख रेख में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को राष्ट्र कभी भुला नही सकता इस दुख की घड़ी में हिन्दू एडवोकेट फोरम ने श्रधांजलि सभा का आयोजन किया ।
इस अवसर पर बृजेश पांडेय एडवोकेट जिलाध्यक्ष , राजकुमार द्विवेदी जिला महामंत्री , अतुल कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी(बाबा), अभय श्रीवास्तव,अंगद शुक्ल, अजय शुक्ल, शेष नरायण मौर्य, बिनीत पाण्डेय, प्रमोद चौबे, राकेश दुबे, अवध बिहारी पाण्डेय, आलोक तिवारी आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply