रिपोर्ट, हरीशचंद्र चौधरी
श्रावस्ती// देहात संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक परियोजना है, जो कि 24 घण्टे आपातकालीन निःशुल्क सेवा है , देहात संस्था की निदेशक दिव्यानी चतुर्वेदी के निर्देशन में नवंबर 2021 को जनपद -श्रावस्ती के ब्लॉक हरिहरपुर रानी के ग्राम पंचायत तिलकपुर में देहात चाइल्डलाइन के तत्वाधान में चाइल्डलाइन से दोस्ती साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो द्वारा बाल विवाह रोधी रैली जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें 70 बालक एवं बालिका ने प्रतिभाग किया,बच्चों के द्वारा गांव में रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया,चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामप्रधान आशुतोष प्रताप सिंह, राजेश्वरी प्रताप सिंह रोजगार सेवक कृष्ण कुमार यादव सदस्य दिवाकर मिश्रा,आलोक मिश्रा चाइल्डलाइन टीम से चाइल्डलाइन प्रभारी शारदा देवी, टीम सदस्य पंकज श्रीवास्तव,रामकिशोर यादव, वीरेन्द्र कुमार,श्रीपाल और देवी प्रसाद ने प्रतिभाग किया।